फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में पहली बार आयोजित हुई उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की (पीसीएस) परीक्षा को जिला प्रशासन नें सकुशल सपन्न कराया| दो पालियों में परीक्षा जनपद में 14 केन्द्रों पर आयोजित की गयी थी|
रविवार को जनपद में दो पालियों में पीसीएस परीक्षा का आयोजन किया गया| पहली पाली सुबह 9:30 बजे से व दूसरी पाली 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित हुई|परीक्षा को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुरू कराया गया| पहले केन्द्रों के बाहर सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया| जिलाधिकारी डा. वीके सिंह व एसपी आलोक प्रियदर्शी लगातार परीक्षा केन्द्रों पर नजर बनाये रहे| केन्द्रों का जायजा भी लिया| प्रथम पाली में 5952 परीक्षार्थियों की जगह 2267 ने परीक्षा दी| जबकि दूसरी पाली में भी 5952 की जगह 2277 परीक्षा में शामिल हुए |