Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसैनिकों के हैरतअंगेज करतब देख मंत्रमुग्ध हुए अफसर

सैनिकों के हैरतअंगेज करतब देख मंत्रमुग्ध हुए अफसर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सिख लाइट रेजीमेंट सेंटर के पुनर्मिलन समारोह और द्विवार्षिक समारोह में शामिल होने आए थल सेना अध्यक्ष सहित अन्य अधिकारियों ने डेयरडेविल्स जवानों के हैरतअंगेज करतब देखें वही पैराग्लाइडर्स और डॉग स्क्वायड की टीम ने भी अपने कारनामों से मौजूद दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया| थल सेनाध्यक्ष सहित सभी अधिकारियों ने गुरुद्वारे में जाकर माथा टेका बड़ा खाना में मिलकर पुरानी यादें ताजा की।
गुरुवार को फतेहगढ़ स्थित सिख लाइट रेजीमेंट सेंटर में पुनर्मिलन समारोह और द्विवार्षिक समारोह में आए थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवाने, पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल वेद प्रकाश मलिक और जनरल बिक्रम सिंह सहित अन्य अधिकारियों के सम्मान में सेना के सिग्नल कोर की डेयरडेविल्स टीम ने चटर्जी परेड मैदान पर हैरतअंगेज करतब दिखाये| सात बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार 27 जवानों ने हाथ में तिरंगा लेकर पिरामिड का स्वरूप रख मैदान का चक्कर काटा, वही सरहद पर राइफल हाथ में लेकर निगरानी करते हुए बाइक पर सवार सात जवानों के कारनामों को भी काफी सराहा गया| आग के गोले में से बाइक को निकालने जवानों के ऊपर से बाइक को जंप करवाने सहित विभिन्न स्टंट देखकर मौजूद लोग अचंभित रह गए| सेना के डॉग स्क्वायड में शामिल ट्रेनरों के इशारों पर लेब्रा प्रजाति के डॉग अपनी फुर्ती सूझबूझ से दुश्मन और ज्वलनशील पदार्थों को सूंघ कर खोजने का करतब दिखाते रहे|  वही पैराग्लाइडर्स की टीम ने आसमान पर उड़ कर लोगों को टकटकी बांधकर ऊपर की ओर देखने को मजबूर कर दिया| समारोह में प्रतिभाग करने आए सभी अधिकारियों ने गुरुद्वारे में माथा टेककर रेजिमेंट और देश की उन्नति की अरदास लगाई| शाम को बड़ा खाना में सभी ने एक दूसरे से मिलकर पुरानी यादें ताजा की| इस दौरान रेजिमेंट के ब्रिगेडियर हरवीर सिंह, डिप्टी कमांडेंट कर्नल संदीप पांडेय, ट्रेनिंग बटालियन कमांडर कर्नल इंद्रजीत सिंह, सूबेदार मेजर और अन्य बैंकों के अधिकारी व जवान मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments