ईवीएम,किसान समस्या, बेरोजगारी पर बहस करना नही चाहती सरकार: स्वामी प्रसाद

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद आये पूर्व मंत्री व शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य नें सरकार पर जमकर हमला बोला, पूर्व मंत्री नें कहा कि ईवीएम,किसान समस्या, बेरोजगारी पर बहस करना सरकार नही चाहती|

शहर के आवास विकास स्थित भाजपा नेत्री सरिता शाक्य के निधन होनें पर उनके आवास पर मंगलवार को श्रद्धांजलि देने स्वामी प्रसाद मौर्य पहुंचे थे। उन्होंने कहा की आरआरएस प्रमुख मोहन भागवत हिंदू तीन बच्चे पैदा करे बयान पर बोल रहे थे। जबकि 80 करोड़ लोग आज भी गरीब लाचार हैं। उन्हें 5 किलो अनाज दिया जा रहा है। सरकार की सोच पर लानत है। जबकि सरकार को शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार से जनता को जोड़ना चाहिए।मस्जिद हटाकर मंदिर बनाने के सर्वे पर कहा कि सही मायने में मंदिर,मस्जिद का मसला सरकार ने अपनी समस्या से ध्यान हटाने के लिए बनाया है। ईवीएम,किसान समस्या, बेरोजगारी पर सरकार बहस करना नही चाहती। लिहाजा सरकार की ओर से मंदिर मस्जिद पर ध्यान दिलाया जा रहा है।
संसद की कार्यवाही बाधित होने के मसले पर पूर्व मंत्री नें कहा कि इसके लिए सत्तापक्ष व विपक्ष दोनो जिम्मेदार हैं। सरकार को व्यवहार शील होना चाहिए। बंग्लादेश में हिंदुओ,जैन,बौद्ध पर हो रहे अत्याचार पर कहा कि बंगला देश को भारत ने आजाद कराया।इस घृणित कार्य को रुकना चाहिए। बंगला देश पर प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं जबकि उनको स्वयं पहल करना चाहिए।