फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में तेंदुए की दस्तक से लोगों में दहशत पैदा कर दी है। तेंदुए से कई लोगों के घायल करने के बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और आस पास ने गांव में अलर्ट जारी कराकर विद्यालय बंद कराने के के निर्देश दिए है|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र ने ग्राम नूरपुर जसमई गांव के निकट तेदुए ने हमला करके तीन वनकर्मी सहित लगभग 10 लोगों को घायल कर दिया|सूचना मिलने पर जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह,पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी,अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह,एडीएम सुभाष प्रजापति मौके पर पहुंच| डीएम के निर्देश पर आस-पास के विद्यालय को बंद कराया गया है| फिलहाल कानपुर से वनविभाग की डाट टीम बुलाई गई है ड्रोन कैमरा से तेदुए की निगरानी की जा रही है।वन विभाग की स्थानीय टीम मौके पर है तेंदुए के चारे के लिए बकरी का इंतजाम भी किया गया है|
जिलाधिकारी डॉ वीकेसिंह ने बताया कि कानपुर से वन विभाग की टीम बुलाई गई है आस पास के गांव में अलर्ट जारी किया गया है ।तेंदुए को पड़कड़वाने का प्रयास किया जा रहा है।