फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला सैनिक कल्याण परिषद फतेहगढ़ में नौसेना दिवस के अवसर पर नौ सैनिकों के योगदान पर प्रकाश डाला गया| सम्मेलन में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किये| प्रतिभागियो को कर्नल एन ऋषिकान्ता ने पुरस्कार दिये|
मुख्य अतिथि कर्नल एम ऋषिकांत ने दीप प्रज्वलित कर सम्मेलन का शुभारम्भ किया| उन्होंने कहा कि पूर्व नौ सैनिको का देश सुरक्षा में योगदान सराहनीय है। उन्होंने पूर्व नौसैनिक को चिकित्सा की हर सम्भव सुविधा दिये जाने का आश्वासन दिया। । इस मौके पर पूर्व नौ सैनिकों ने अपने अनुभव साझा किये। बच्चों ने सैनिको के सम्मान में मनोहरी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी| पूर्व सैनिक माया प्रकाश शुक्ला व लेफ्टीनेंट उदयवीर सिंह ने बताया युद्ध कि वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान भारत की जीत तथा बंगला देश को आजाद कराने में नौ- सेना की अहम भूमिका रही उसी की याद में नेवी-डे’ मनाया जाता है। पूर्व नौ सैनिको को कर्नल एम कृषिकान्ता ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व लेफ्टीनेंट उदयवीर सिंह ने किया। पूर्व कंमाडर नवीन कटियार, पूर्व कर्नल राघवेन्द्र मिश्रा, रविन्द्र सिंह, निखिल मिश्रा, प्रवेश पोखराल व सतीश शुक्ला आदि रहे।