Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाबरी विध्वंस, संभल हिंसा, जुमे की नमाज पर प्रशासन रहा एलर्ट

बाबरी विध्वंस, संभल हिंसा, जुमे की नमाज पर प्रशासन रहा एलर्ट

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) 6 दिसंबर को अयोध्या में बाबरी मस्जिद का ढांचा कार सेवकों ने ढहा दिया था। हिदू संगठन इस तिथि को शौर्य दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं। कहीं कोई अप्रिय बात न हो जाए इसलिए इस दिन विशेष रूप से पुलिस एहतियात बरतती है। जिलेभर में पुलिस ने खासतौर पर हिन्दू-मुस्लिम मिश्रित आबादी वाले इलाकों को पुलिस ने चिन्हित कर विशेष सतर्क नजर आयी| संवेदनशील और अति संवदेनशील इलाकों में कड़ी चौकसी के साथ जुमे की नमाज के मद्देनजर ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी गई।

जिलाधिकारी डा. वीके सिंह, एसपी आलोक प्रियदर्शी शहर में भ्रमण शील नजर आये| इसके साथ ही नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपध्याय ने भी मोर्चा संभाला| सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस भी सड़कों पर कदम ताल करती नजर आयी| एक ही साथ बाबरी विध्वंस की बरसी, संभल हिंसा, जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस नें सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी नही छोड़ी गयी| जिलेभर के सभी थानों को अलर्ट जारी किया| कंट्रोल रूम को पल-पल अपडेट देने के निर्देश दिए गए|
सादे कपड़ों में तैनात रही पुलिस
जिले में पुलिस की कई टीमें सादे कपड़ों में तैनात रही। बताया कि शुक्रवार को छह दिसंबर, जुमे की नमाज और डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस और संभल की घटना को लेकर पूरी सतर्कता बरती गई। 
सभी थाना क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों पर पुलिस जवान अर्लट मोड पर रहकर भ्रमणशील रहे। इस दौरान वह नगर के कई धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की जांच की। इसके अलावा नगर सहित जिले के प्रमुख चौराहों, भीड़भाड़ वाले बाजार, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर कड़ी निगरानी रही।

Most Popular

Recent Comments