Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडा.अम्बेडकर ने अति पिछड़े, गरीब, दलित,शोषित व वंचितों को दिलाये अधिकार

डा.अम्बेडकर ने अति पिछड़े, गरीब, दलित,शोषित व वंचितों को दिलाये अधिकार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) डा.भीम राव अंबेडकर के 69 वें परिनिर्वाण दिवस पर बीजेपी के जिला कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमे डा. अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला गया| वक्ताओं नें कहा कि संविधान निर्माण कर डा.अम्बेडकर ने अति पिछड़े गरीब, दलित,शोषित व वंचित लोगों को उनका अधिकार दिलाया|

मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. राम शंकर सिंह कठेरिया नें कहा कि डा. बीआर अंबेडकर एक संघर्षशील व्यक्तित्व थे। भारत के संविधान का निर्माण करके उन्होंने अति पिछड़े गरीब दलित शोषित और वंचित लोगों को अधिकार देने का कार्य किया। दलित बौद्ध आंदोलन से प्रेरित होकर उन्होंने समाज में व्याप्त छुआछूत को समाप्त करने का संकल्प लिया था समावेशी समाज के निर्माण में अपना अभूतपूर्व योगदान देने वाले डॉ आंबेडकर सदियों सदियों तक याद किए जायेगे| पूर्व मंत्री नें अनेक शिक्षाविद व्यक्तियों को डॉ. अंबेडकर का चित्र एवं शॉल उड़ाकर सम्मान दिया | विशिष्ट अतिथि जॉइंट कमिश्नर पंकज कुमार सिंह ने कहा डॉ. बीआर अंबेडकर को केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के अनेकों देश में सम्मान मिलता है, जहां पर संविधान से शासन चलता है, संविधान का अधिकार देकर गरीब दलित, अति पिछड़े, अनुसूचित और अनुसूचित जनजाति को समान अधिकार देने का कार्य किया। उन्होंने कहा था शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह बढ़ेगा और दहाड़ेगा।दिल्ली विश्वविद्यालय प्रोफेसर डॉ चंद्रकांता माथुर ने कहा डॉ अंबेडकर को महान मानव कहा जाता है वह इसलिए क्योंकि उन्होंने अपने वैचारिक और आध्यात्मिक से इस देश में नई क्रांति का आगाज किया था| भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा कांग्रेस की सोच के अनुसार अगर जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी इस देश की नेता हो सकती है तो डॉ. अंबेडकर समाज के नेता नहीं बल्कि वह देश के नेता हैं| कठेरिया समाज के प्रदेश अध्यक्ष रघुवीर सिंह कठेरिया, कठेरिया समाज के जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र कठेरिया, भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष ऋषि पाल सिसोदिया, कायमगंज पूर्व विधायक अमर सिंह खटीक ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक वीरेंद्र कठेरिया ने किया। पूर्व भाजपा जिला महामंत्री शैलेन्द्र सिंह राठौर, कमल किशोर कठेरिया, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कटियार, सुरेंद्र कठेरिया जितेंद्र सिंह राठौर, मिडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments