Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपूर्व व्लाक प्रमुख के पुत्र के खातों से धोखाधड़ी से दोस्तों ने...

पूर्व व्लाक प्रमुख के पुत्र के खातों से धोखाधड़ी से दोस्तों ने किया लाखों लेनदेन, मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) पूर्व व्लाक प्रमुख के पुत्र बैंक खातों में लाखों रूपये का लेंनदेन धोखाधड़ी से कर दिया गया| मामले की जानकारी होनें पर मुकदमा दर्ज किया गया है|
कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला केशव नगर नेकपुर चौरासी निवासी कमलेश पाठक के पुत्र श्रेयांश पाठक नें थाना कादरी गेट में मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा कि वह जून 2023 से कोटा राजस्थान में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहें हैं| बीते 7 जून को राजस्थान से अपने घर नेकपुर चौरासी आया| श्रेयांश ने मुकदमें में कहा कि उसके दोस्त मोहल्ले के ही अभिषेक उर्फ विनय पुत्र समर पाल ने अपने दोस्त रोहन पाल से मुलाकात करायी | दोनों नें कहा कि वह दोनों एक जनसेवा केंद्र खोलना चाहते है जिसके लिए बैंक एकाउंट की जरूरत है| उन्होंने श्रेयांश से अपने नाम पर दो बैंक एकाउंट खोलने को कहा| जिससे श्रेयांश पाठक नें दो बैक एकाउंट केनरा बैंक आवास विकास, आईडीबीआई शाखा ठंडी सड़क में बैंक एकाउंट खोल दिया| दोनों खातों में उन्होंने अपना मोबाइल नम्बर लिखवाया| 2 दिसंबर 2024 को श्रेयांश पाठक ने जब बैंक की डिटेल निकलवायी तो पता चला कि उनके आईडीबीआई बैंक के खाते में 3761064 रूपये,अलग-अलग सैकंडो में यूपीआई तथा बैंक खातों से आये तथा गये हुए थे, खाते में केबल 4 रूपये थे, वहीं केनरा बैंक के खाते से 2338663.84 रूपये अलग-अलग सैकंड़ों यूपीआई व बैंक खातों से आये और गये, खाते में में कुल 44849.06 शेष थे| जब दोस्त अभिषेक उर्फ विनय ने फोन पर ठीक से बात नही की और फोन काट दिया| श्रेयांश पाठक ने अपने बैंक खाते में घोखाधड़ी से लाखों का लेनदेन करनें का आरोप लगाया| पुलिस नें मुकदमा दर्ज करनें के बाद लगभग आधा दर्जन लोगों को उठाया भी है| जिनसे पुलिस तफ्तीश कर रही है| प्रभारी निरीक्षक कादरी गेट आमोद कुमार ने बताया की मुकदमा दर्ज किया गया है| जाँच पड़ताल की जा रही है|

Most Popular

Recent Comments