चोरी की 21 बाइकों के साथ दो नाबालिकों सहित चार गिरफ्तार

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)चोरी की 21 बाइकों के साथ पुलिस ने दो नाबालिकों सहित चार को गिरफ्तार किया गया| य्ह बाइकें जनपद के साथ ही साथ आस-पास के जनपदों से चोरी की गयीं थीं|

कोतवाली कायमगंज के उपनिरीक्षक नागेन्द्र सिंह, जितेन्द्र कुमार के साथ ही एसओजी प्रभारी सचिन चौधरी व सर्विलांस प्रभारी विशेष कुमार की टीम नें आरोपी हिमांशु शाक्य पुत्र पन्नालाल शाक्य निवासी अर्रापहाड़पुर मऊदरवाजा, अंकित यादव पुत्र श्याम सिंह किशनपुर राजा का रामपुर एटा के साथ ही दो नाबालिकों को भी पुलिस नें गिरफ्तार किया| आरोपियों की निशानदेही पर नैरामऊ पुल के बायीं तरफ नहर विभाग के पुराने खंडहर से 11 बाइकें बरामद की गयी| वहीं हिमांशु के खेत में अर्रापहाडपुर के खेत के बायीं तरफ टीले के ऊपर मकबरे के पास झाड़ियों में छिपी 8 बाइकें बरामद हुईं| एसपी आलोक प्रियदर्शी नें पुलिस लाइन सभागार में घटना का अनाबरण किया| उन्होंने बताया कि 21 बाइकों को बरामद करके साथ में दो आरोपियों के साथ दो बाल अपचारी अपचारियों को गिरफ्तार किया गया है |