Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSछप्पर में लगी आग, नकदी व सामान स्वाहा, ग्रामीण झुलसा

छप्पर में लगी आग, नकदी व सामान स्वाहा, ग्रामीण झुलसा

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) खाना बनाते समय अचानक छप्पर में भीषण आग लग गयी| जिससे हड़कंप मच गया| जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक नकदी, अनाज वसामान स्वाहा हो गया| इसके साथ ही ग्रामीण भी झुलस गया|

थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर जोगराजपुर निवासी सावंत राठौर की पत्नी सोनकली चूल्हे पर खाना बना रही थी| उसी समय छप्पर में आग लग गयी| जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक आग ने पूरा छप्पर व पीछे मकान में रखे सामान को अपने आगोश में ले लिया| मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गयी| ग्रामीणों नें किसी तरह आग पर काबू पाया| सावंत नें बताया कि आग से उसके 30 हजार रूपये नकद व 4 कुंतल गेंहू व अन्य सामान जला है|

Most Popular

Recent Comments