Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडग्गामार व ओबर लोड वाहनों पर होगी प्रभावी कार्यवाही

डग्गामार व ओबर लोड वाहनों पर होगी प्रभावी कार्यवाही

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद आये आटीओ कानपुर नें एआरटीओ को डग्गामार वाहनों व ओबर लोड वाहनों पर कार्यवाही के निर्देश दिये| उन्होंने अन्य योजनाओ की समीक्षा भी की|
सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन कानपुर राकेंद्र सिंह व आरटीओ प्रवर्तन विदिशा सिंह सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय पंहुचे| उन्होंने राजस्व कार्यों, एक मुश्त समाधान योंजन की समीक्षा की| इसके साथ ही पटल प्रभारियों से भी जानकारी कर बेहतर कार्य सम्पादित करनें के निर्देश दिये| इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ओबर लोड वाहनों व डग्गामार वाहनों पर शिकंजा करनें के भी निर्देश भी दिये| उन्होंने बताया कि जनपद राजस्व बसूली में टॉप 5 नंबर पर चल रहा है|

Most Popular

Recent Comments