Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनाले में मिली 11 दिनों से लापता युवक की लाश

नाले में मिली 11 दिनों से लापता युवक की लाश

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)बीते लगभग 11 दिनों से लापता युवक की लाश नाले में पड़ी मिली| सूचना पर पंहुची पुलिस नें शव को नाले से बाहर निकाल कर कब्जे में लिया| पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है|

कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला ग्रानगंज निवासी 37 वर्षीय रवि कुमार दिवाकर पुलिस लाइन के सामने कपड़ो पर प्रेस करनें का कार्य करता था| बीते 22 नवंबर को वह अचानक घर से लापता हो गया| परिजनों नें गुमशुदगी 24 नवंबर को कोतवाली फतेहगढ़ में दर्ज करा दी थी| लेकिन रवि का कोई पता नही चला| मंगलवार सुबह जिला जेल के निकट मोहल्ला ग्रानगंज में दुकानदारों ने नाले में युवक का शव पड़ा| जिससे मौके पर भीड़ लग गयी| मामले की सूचना फतेहगढ़ पुलिस को मिली| चौकी इंचार्ज रक्षा सिंह फोर्स के साथ घटना स्थल पहुंची नाले से शव को बाहर निकलवाया| शव की शिनाख्त मौके पर पंहुची नीलम ने पति के रूप में की| मृतक की पत्नी नीलम, मां माया देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|

Most Popular

Recent Comments