Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSभाव ठीक होनें से नये आलू की आवक बढ़ी

भाव ठीक होनें से नये आलू की आवक बढ़ी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शहर की सातनपुर आलू मंडी में आवक को लेकर लगातार इजाफा हो रहा है| सोमवार को भी आवक तीन गुना बढ़ गयी|

आलू मंडी सातनपुर फर्रुखाबाद में आलू की आवक तीन गुना बढ़ी कर सोमवार को लगभग 3000 पैकट पर पंहुच गयी| भाव बेहतर होनें से आवक में लगातार वृद्धि हो रही है| निबल छोटा साइज आलू 1051 से 1151 रुपए पैकेट, बड़ा सुपर आलू 1251 से 1321 रुपए पैकेट में बिक्री हुई| आलू आढ़ती अरविन्द राजपूत ने बताया की भाव ठीक होनें से अब दिनों-दिन आवक बढ़ रही है|

Most Popular

Recent Comments