Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसुप्रीम कोर्ट से राहत पाने के बाद माफिया डब्बन दुबे ने दर्ज...

सुप्रीम कोर्ट से राहत पाने के बाद माफिया डब्बन दुबे ने दर्ज कराये बयान, देखें वीडियो

देखें वीडियो- https://youtu.be/B5-TFa8tgIo?si=0dHz8-rqgyVqgv86। फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद माफिया डब्बन दुबे ने पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज कराए। दरअसल माफिया अनुपम दुबे के भाई डब्बन दुबे बीते काफी दिनों से फरार चल रहा था। लेकिन बीते दिनों सुप्रीमो कोर्ट ने यूपी पुलिस के डीजीपी को फटकार लगाकर डब्बन के किसी पुराने मामले या नया मामला दर्ज करने को लेकर कोर्ट से अनुमति लेने के आदेश किए। इसके साथ ही बिना कोर्ट की अनुमति के डब्बन की गिरफ्तारी ना करने के आदेश भी सुप्रीम कोर्ट ने दिए थे। लिहाजा सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के बाद अब डब्बन दुबे को राहत मिलती दिख रही है। पुलिस ने डब्बन को मोबाइल पर मैसेज भेजकर बुलाया था। रविवार को लगभग दोपहर 2 बजे डब्बन दुबे कार से थाना मऊदरवाजा पहुंचे और पुलिस के सामने अपने बयान दर्ज कराये। डब्बन दुबे ने बताया कि उन्होंने बयान दर्ज करा दिए हैं, सुप्रीम कोर्टसे उन्हें शत प्रतिशत राहत मिलेगी।

Most Popular

Recent Comments