Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमबेशी चराने गयी बालिका से सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास, मुकदमा दर्ज

मबेशी चराने गयी बालिका से सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास, मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) कटरी में मबेशी चराने गयी बालिका के साथ दो युवकों नें सामुहिक दुष्कर्म का प्रयास किया| बालिका किसी तरह मौके से फरार होकर घर पंहुची| पुलिस नें तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराया|

थाना कमालगंज के एक गाँव निवासी 10 वर्षीय बालिका कटरी में मबेशी चराने के लिए गयी थी| जहां दो आरोपी युवक मुनीम पुत्र राजेन्द्र व चैया पुत्र नेपाल निवासी पन्ना नगला भी जानवर चरा रहे थ| पीड़िता के पिता नें तहरीर में कहा कि दिनों आरोपी बेटी को पकड़ कर झाड़ियों की तरफ ले गये और उसको निर्वस्त्र कर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया| पीड़िता किसी तरह मौके से भागकर घर पंहुची और आप बीती बतायी| थानाध्यक्ष अनुराग मिश्रा नें बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, पीड़िता का मेडिकल कराया गया है|

Most Popular

Recent Comments