फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में बिना हेलमेट चल रहे बाइक सवारों के आए दिन सड़क हादसों के बाद पुलिस विभाग सक्रिय हो गया है। अब चालान कटने का काम तेज है तो बिना हेलमेट वालों को मानसिक रूप से चोट पहुंचाने के लिए नि:शुल्क हेलमेट दिया जा रहा है। जिन्हें हेलमेट दिया गया उनका चालान भी किया गया|
खास पहल करते हुए दो पहिया वाहन चालकों को निशुल्क हेलमेट वितरित किए।अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह ने लाल दरवाजे पर युवाओं को सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाते हुए वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की अपील की और उन्हें फ्री हेलमेट का वितरण यातायात प्रभारी सतेन्द्र कुमार के साथ किय| उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और जान-माल की सुरक्षा के लिए हेलमेट बेहद जरूरी है। उन्होंने युवाओं को यातायात नियमों का पालन करने और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करने का संदेश दिया।