Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफांसी के फंदे पर झूली होमगार्ड की पत्नी

फांसी के फंदे पर झूली होमगार्ड की पत्नी

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) होमगार्ड की पत्नी नें घर में ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर जुगराजपुर निवासी विपिन अमृतपुर तहसील में होमगार्ड के पद पर तैनात है| बीती रात उसकी 28 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी नें घर के भीतर कमरें में छत के कुंडे में साड़ी का फंदा लगाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| सुबह उसकी लक्ष्मी की ननद जब कमरे की तरफ गयी तो उसने शव को फंदे पर झूलता देखा| परिजनों ने शव को नीचे उतार और 108 एम्बुलेंस से सीएचसी लेकर आये, सीएचसी में डा.प्रमित राजपूत ने लक्ष्मी को मृत घोषित कर दिया| होमगार्ड विपिन का बीते 8 साल पूर्व विवाह नेहरा देव थाना लोनार जिला हरदोई निवासी लक्ष्मी से हुआ था | घटना की सूचना पर फिल्ड यूनिट नें मौके पर आकर नमूने संग्रहित किये| उपनिरीक्षक अमित कुमार नें शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा | प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सोलंकी नें बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है| जाँच की जा रही है|

Most Popular

Recent Comments