Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSझोपड़ी में लगी आग, गृहस्थी जली, चार भैसें झुलसी

झोपड़ी में लगी आग, गृहस्थी जली, चार भैसें झुलसी

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) चूल्हे पर खान बनाते समय अचानक चिंगारी से आग लग गयी| जिससे गृहस्थी के सामान के जल गया इसके साथ ही चार भैसें भी झुलस गयीं|

थाना क्षेत्र के ग्राम सुभानपुर निवासी दिनेश की पत्नी गीता चूल्हे पर खाना बना रही थी, उसी दौरान अचानक चूल्हे की चिंगारी से आग लग गयी, जिससे कुछ ही देर में आग नें विकराल रूप रख लिया, आग नें दिनेश की झोपड़ी को गिरफ्त में ले लिया| जिससे झोपड़ी में रखे पांच पैकेट गेहूं, धान तीन पैकेट, चारपाई ,पांच रजाई गद्दा, चादर कंबल 10 साड़ियां खेत बोने के लिए रखा बीज व डीएपी खाद सामान जल गया|
ग्रामीणों ने आनन-फानन में डायल 112 नंबर पर सूचना दी| सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा एसडीएम अमृतपुर में तत्काल ही लेखपाल आदिल खान को भेज कर छति का आंकलन करवाया है। सूचना मिलने पर पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूरनचंद भी मौके पर पहुंचे तथा झुलसी भैंसों का इलाज किया| पूर्व प्रधान शैलेंद्र यादव, सपा नेता संदीप यादव व पूर्व प्रधान शैलेन्द्र सिंह यादव रहे|

Most Popular

Recent Comments