फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) संभल में हुई हिंसा के बाद जुमे की नमाज को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट रही। पुलिस की निगरानी में नमाज हुई। माहौल शांतिपूर्ण रखने की अपील की गई।
जिलाधिकारी डा.वीके सिंह और एसपी आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस बल के साथ मिश्रित आबादी वाले इलाकों में ड्रोन से निगराई कराई। कमालगंज, फतेहगढ़, फर्रुखाबाद, शमसाबाद, कायमगंज, मोहम्मदाबाद, राजेपुर आदि थाना क्षेत्र में भी पुलिस मस्जिदों के आसपास तैनात रही। संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की गई। बीते कुछ दिनों से संभल में हुई हिंसा के बाद से उत्तर प्रदेश में अलर्ट है। मुख्यमंत्री की ओर से सभी डीएम और एसपी को अपने-अपने जिलों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। खुफिया विभाग भी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। शुक्रवार को अधिकारी मिश्रित आबादी वाले इलाकों का निरीक्षण करने निकले। इस दौरान ड्राेन के जरिए क्षेत्र में स्थिति देखी। जुमे की नमाज के दौरान क्षेत्र की मस्जिदों का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों से मुस्तैदी के साथ ड्यूटी किए जाने की बात कही। मस्जिदों के आसपास तैनात कर्मियों से कहा कि यदि किसी की गतिविधि संदिग्ध लगे तो पूछताछ करें। आवश्यकता हो तो उच्चाधिकारियों को सूचना दें।
खुफिया विभाग भी है सक्रिय
जनपद में वैसे तो माहौल शांतिपूर्ण है। कहीं पर भी शांतिभंग होने का अंदेशा नहीं है। लेकिन संभल में हुई हिंसा के बाद प्रशासन किसी भी तरह की लापरवाही नहीं करना चाहता है। उधर खुफिया विभाग (एलआईयू) भी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। लोगों के बीच जाकर स्थिति की जानकारी शासन स्तर पर उपलब्ध करा रहा है।