फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) खनन! के डम्पर से बाइक चालक का सिर कुचल गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| पुलिस नें डम्पर कब्जे में लेकर चालक को भी हिरासत में ले लिया|
थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम जटपुरा केलियाई निवासी 36 वर्षीय रामवीर पुत्र शीशराम बाइक से कायमगंज की तरफ आ रहा था| थाना शमसाबाद क्षेत्र के मोहल्ला इमादपुर के निकट तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से ओवरटेक करते हुए बाइक चालक कों रौंद दिया, जिसमें रामवीर का सिर कुचल गया| रामवीर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी| पुलिस शव सीएचसी लेकर पंहुची| बाइक के कागज से उसकी शिनाख्त रामवीर के रूप में हुई|उसके बाद मृतक के चचेरे भाई विजेंद्र व चाचा अतर सिंह ने शव की शिनाख्त रामवीर के रूप में की| मृतक ररमवीर की पत्नी शिवानी रो-रो कर बेहाल हो गयी| डम्पर खनन का बताया जा रहा है| थानाध्यक्ष तरुण सिंह भदौरिया ने बताया डम्पर की टक्कर से बाइक सबार की मौत हो गई है| डंपर को कब्जे में लेकर व चालक को भी हिरासत में लिया गया है| खनन अधिकारी संजय प्रताप सिंह ने बताया डंपर खाली था, डम्पर की जांच चल रही है घटना स्थल पर खड़े खाली डंपर और चालक को हिरासत में ले लिया गया है| जांच की जा रही है खाली डंपर पर आगे कायमगंज के नाम मिट्टी खनन की रसीद लगी है|