फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) विवाह के कार्यक्रम में दौरान अचानक सिलेंडर में आग लग गयी| जिससे अफरा-तफरी मच गयी| दमकल मौके पर पंहुची और आग पर काबू पाया|
कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम जाजपुर बंजारा निवासी राकेश के पुत्र आनन्द प्रताप की शनिवार को बारात आनी थी| जिसके तहत शुक्रवार को कच्चा खाना गैस पर बन रहा था| अचानक सिलेंडर के रेगुलेटर में आग लग गयी| आग लगने से घर में अफरा-तफरी मच गयी| ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला मौके पर पंहुचे और दमकल को जानकारी दी| जानकारी पर दमकल मौके पर पंहुची और सिलेंडर की आग पर काबू पाया|