फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीती रात ग्रामीण के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया| मामले में पुलिस को तहरीर दी गयी| पुलिस जाँच कर रही है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नीवकरोरी निवासी रमेशचन्द्र वाल्मीकि पुत्र राजेन्द्र नें पुलिस को दी गयी तहरीर में बताया कि बीती रात लगभग 7:30 बजे वह अपने 80 हजार रूपये के सूअर बिक्री करके वापस आ रहा था| उसी दौरान नामजद दरियाय निवासी आरोपियों नें उसके साथ मारपीट कर तमंचा लगाकर 59 हजार की चेन व 80 हजार की नकदी लूट ली और फरार हो गये| कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ल ने बताया कि तहरीर मिल गई है, मामले की जांच की जा रही है|