Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकार की टक्कर से टैम्पो खड्ड में पलटा, दम्पत्ति घायल, नवजात पुत्र...

कार की टक्कर से टैम्पो खड्ड में पलटा, दम्पत्ति घायल, नवजात पुत्र की मौत

फर्रुखाबाद:(नगर/राजेपुर संवाददाता) टैम्पों से बीती रात नवजात पुत्र का उपचार कराकर घर जा रहे रास्ते में कार सबार नें टैम्पों के पीछे से टक्कर मार दी| जिससे टैम्पों खड्ड में पलट गया| जिससे उसमे माँ की गोद में बैठे नवजात बालक गम्भीर रूप से घायल हो गया, उसे परिजनों नें लोहिया अस्पताल पंहुचाया, जहाँ चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया|
जनपद शाहजहाँपुर के मिर्जापुर नई बस्ती निवासी विपिन राजपूत अपनी पत्नी नीलम के लेकर 19 दिन के पुत्र को उपचार के लिए लेकर फर्रुखाबाद आये थे | जहाँ से बीती रात वह टैम्पों से वापस घर जा रहे थे| उसी दौरान थाना राजेपुर के इटावा-बरेली हाई-वे पर चाचूपुर मोड़ के निकट तेज रफ्तार कार नें पीछे से टैम्पों में जोरदार टक्कर मार दी| जिससे टैम्पों खड्ड में पलट गया| जिससे टैम्पों सबार दम्पत्ति व उनका नवजात बालक घायल हो गया| उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया| जहाँ चिकित्सक नें नवजात को मृत घोषित कर दिया| पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|

Most Popular

Recent Comments