Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSकलेक्ट्रेट में पूर्व सैनिक नें किया आत्मदाह का प्रयास

कलेक्ट्रेट में पूर्व सैनिक नें किया आत्मदाह का प्रयास

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)पूर्व सैनिक नें भूमि विवाद की शिकायत का समाधान ना होनें से खफा कलेक्ट्रेट जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया| पुलिस नें तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया| बाद में अधिकारियों नें मामले में कार्यवाही का भरोसा दिया|
मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम मुड़गाँव निवासी रंजित सिंह पूर्व सैनिक हैं| रंजित सिंह नें बताया की उसकी एक बीघा भूमि माँ मुन्नी देवी के नाम है जिसे गाँव के ही लोगों नें कब्जा कर लिया है| बीते दो महीने से जमीन कब्जा मुक्त करानें के लिए अधिकारियों से शिकायत कर रहें है लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई| बुधवार को रंजीत सिंह बोतल में पेट्रोल लेकर पंहुचा और जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर खुद पर पेट्रोल डाल ली| जिससे मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों नें समय रहते पकड़ लिया | एसडीएम सदर रजनीकांत पांडेय नें बाहर आकर मामले की जानकारी पीड़ित से की|
सीओ मोहम्मदाबाद अरुण कुमार नें बताया कि आत्मदाह करनें की जानकारी मिली थी| भूमि के मामले की जाँच के लिए टीम बनायी गयी है| भूमि यदि कब्जा है तो उसे मुक्त कराया जायेगा|



Most Popular

Recent Comments