Saturday, April 26, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसंस्थागत प्रसव की कम संख्या पर डीएम खफा

संस्थागत प्रसव की कम संख्या पर डीएम खफा

फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में जिला स्वास्थ्य समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।जिलाधिकारी द्वारा संस्थागत प्रसव की कम संख्या पर नाराजगी जतायी, जिन सीएचसी व पीएचसी में जनपद एवरेज से कम प्रसव हुये है उनके प्रभारियों पर आवश्यक कार्यवाही करें, जननी सुरक्षा योजना के कंसल्टेंट अतुल गुप्ता का कार्य असंतोषजनक पाये जाने पर नोटिस जारी करने के लिये सीएमओ को निर्देशित किया गया, जननी सुरक्षा योजना में प्रसूताओं के अनुदान भुगतान की खराव स्थिति बाले केंद्रों की जाँच  व एक सप्ताह में भुगतान पूर्ण करने के निर्देश।

स्वास्थ्य समिति की बैठक में कुल 04 प्रस्ताव पेश
प्रस्ताव-01 में नगरीय क्षेत्रों हेतु स्वीकृत 12 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर के संचालन के लिये पोर्टल के माध्यम से ड्रग, डायग्नोटिक आदि के क्रय का प्रस्ताव स्वीकार किया गया।प्रस्ताव- 02 में जनपद में 04 नवीन एनबीएसयू0 (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मोहम्मदाबाद, शमसाबाद, नवाबगंज, बरौन) हेतु कुल धनराशि 14,80,000 के आवंटन के भुगतान को स्वीकृति।
प्रस्ताव-3 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशनके अंतर्गत जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई कार्यालय में कार्य हेतु 02 कम्प्यूटर मॉनीटर व 02 एच0पी0 लेज़रजेट प्रिंटर स्कैनर की जैम पोर्टल से खरीद को मंजूरी दी गई।
प्रस्ताव-04 मॉडल इम्यूनाइजेशन सेन्टर डी0डव्लू0 एच डॉ0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल फर्रुखाबाद हेतु रु0 136700.00 व मॉडल इम्यूनाइजेशन सेंटर  यू0पी0एच0सी0 हेतु 94400.00 की दर से आवंटित धनराशि द्वारा स्थापना का प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।
जिलाधिकारी द्वारा सभी सरकारी अस्पतालों में सभी कर्मचारियों को पहचान पत्र निर्गत करने के लिए निर्देशित किया गया, जिला अस्पताल के आवासीय परिसर में अनाधिकृत रूप से रह रहे लोगो को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया। लोहिया हॉस्पिटल में व्याप्त अव्यवस्थाओ की जाँच के लिये सीडीओ की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जाँच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश  जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनींद्र कुमार आदि रहे|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments