Monday, April 14, 2025
spot_img
HomeACCIDENTकन्नौज एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार डिवाइडर से टकराई,सैफई मेडिकल कॉलेज...

कन्नौज एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार डिवाइडर से टकराई,सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टर्स की मौत

कन्नौज: यूपी के सैफई मेडिकल कॉलेज के 5 डॉक्टर्स की कन्नौज में भीषण सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई,जबकि एक गंभीर घायल है। शादी समारोह से लौटते हुए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सुबह 4 बजे ये हादसा हुआ। लखनऊ शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे डॉक्टर्स सैफई लौट रहे थे।
इस दौरान कन्नौज में उनकी तेज रफ्तार कार की टक्कर ट्रक से हो गई। बीते दिन मंगलवार की शाम को छह डॉक्टर स्कॉर्पियो कार से सैफई से लखनऊ अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए गए थे।स्कॉर्पियो कार में मुरादाबाद के बुद्ध विहार मझोला योजना के डॉ. जयवीर सिंह ,आगरा के कमला नगर के डॉ. अनिरुद्ध, भदोही संत रविदास नगर के डॉ. संतोष कुमार मोर्य , कन्नौज के मोचीपुर तेरामल्लू के डॉ. अरुण कुमार, बरेली के बाईपास रोड के डॉ. नरदेव और एक अन्य साथी सवार थे।दोस्त की शादी में शामिल होकर सभी दोस्त रात में ही सैफई के लिए निकल लिए थे। सुबह चार बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के 196 किलोमीटर प्वाइंट पर तिर्वा के सिकरोरी गांव के पास पहुंचते ही स्कॉर्पियों अनियंत्रित हो गई। इस दौरान वह डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी तरफ खड़े ट्रक में जाकर घुस गई।
सूचना होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया,जहां पांच को डॉ ने मृत घोषित कर दिया गया। डॉ जयवीर की हालत गंभीर बनी हुई है,ऐसे में उनको सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। पुलिस की ओर से पीड़ित परिवारों को हादसे की सूचना दे दी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments