लखनऊ:उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच होने वाले महाकुंभ में श्रद्धालुओं को स्वच्छ गंगाजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने कमर कस ली है।सरकार महाकुंभ के लिए बड़ी तैयारी कर रही है।
श्रद्धालुओं को स्वच्छ गंगाजल उपलब्ध कराने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं।सभी छह प्रमुख स्नान शुरू होने के तीन दिन पहले से ही कानपुर व उन्नाव की टैनरी बंद करा दी जाएंगी ताकि इनसे निकलने वाला गंदा व रंगीन पानी गंगा नदी में न जा सके।अलीगढ़, मुरादाबाद, मेरठ, बिजनौर, सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर व शामली आदि में प्रमुख स्नान से पांच से नौ दिन पहले उद्योग बंद कराए जाएंगे।इस बार 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा,14 जनवरी को मकर संक्रांति,29 जनवरी को मौनी अमावस्या, तीन फरवरी को वसंत पंचमी, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा व 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का स्नान है।
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उद्योगों की बंदी का प्रस्ताव तैयार कर मुख्य सचिव के पास भेज दिया है। वहां से हरी झंडी मिलते ही उद्योग बंद किए जाएंगे।
महाकुंभ में पड़ेगे छह प्रमुख स्नान,स्वच्छ गंगाजल उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने कसी कमर
RELATED ARTICLES