Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसपा नेता जग्गू-चन्नू सहित आधा दर्जन पर रंगदारी, अपहरण व बंधक बनाने...

सपा नेता जग्गू-चन्नू सहित आधा दर्जन पर रंगदारी, अपहरण व बंधक बनाने का मुकदमा


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस नें सपा नेता जग्गू व चन्नू यादव के खिलाफ रंगदारी के लिए अपहरण, जान से मारने की धमकी आदि मामलों के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है|
थाना कादरी गेट के ग्राम मसेनी निवासी रमेशचन्द्र पुत्र रामचन्द्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है| जिसमे आरोप है कि जग्गू उर्फ देवेन्द्र यादव व चन्नू उर्फ योगेन्द्र यादव पुत्र शिवनन्दन यादव निवासी लोको रोड़ फतेहगढ़ के साथ ही सतेन्द्र यादव पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी मसेनी, रतनेश यादव पुत्र शेर सिंह निवासी सातनपुर, सुनील कुमार निवासी नगला दीना, मनमोहन उर्फ मोनू व 1 अज्ञात ने एक राय होकर रंगदारी के 3 हजार रुपये प्रतिमाह लेना तथा रुपये अदा न करने पर वादी को चार पहिया गाड़ी में डालकर अपने घर ले जाकर बन्धक बना लेना, जान से मारने की नियत से गला दबाना एवं मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देना तथा वादी की जमीन अपने नाम लिखवा लेने का आरोप लगाया है| जग्गू यादव को बीते 13 जून 2024 को गैंगेस्टर में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था|
नामजद अधिवक्ता के समर्थन में उतरे साथी
अधिवक्ता सुनील कुमार के समर्थन में साथी उतरे और बार एसोसिएशन में पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच की मांग की | अधिवक्ताओं नें पत्र में कहा जिस समय की घटना दिखायी गयी उस समय सुनील कुमार बीजेपी के प्रत्याशी नागेन्द्र सिंह राठौर के चुनाव प्रचार में थे| पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी नें बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है|

Most Popular

Recent Comments