Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeACCIDENTबोलेरो और बस की भिड़ंत,बोलेरो सवार पांच की मौत

बोलेरो और बस की भिड़ंत,बोलेरो सवार पांच की मौत

हरदोई:जनपद हरदोई में सोमवार अहले सुबह बड़ा हादसा हो गया।मल्लावां क्षेत्र में कटरा बिल्हौर हाईवे पर गौरी चौराहे के निकट सुबह बोलेरो व बस की भिड़ंत हो गई। बोलेरो सवार पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को लखनऊ रेफर किया गया है। सभी मृतक एक शादी समारोह में होकर लौट रहे थे। मृतकों में सीमा देवी उम्र 40वर्ष पत्नी दयाराम, प्रतिमा देवी उम्र 32वर्ष पत्नी रोहित,प्रतिभा उम्र 42वर्ष पत्नी छोटेलाल निवासी सेवढही थाना माधौगंज, रामलली पत्नी अनिल कुमार उर्फ दिनेश उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम खेरवा पुरबावा कोतवाली मल्लावां व बोलेरो चालक शुभम पुत्र छोटेलाल ( पुष्पेन्द्र )उम्र 28वर्ष निवासी ग्राम कुरसठ थाना माधौगंज की मौत हो गई।वहीं विमला पत्नी मानसिंह उम 40 वर्ष, केशव पुत्र रोहित उम्र 12 वर्ष , शौर्य पुत्र दयाराम उम्र 10वर्ष,अजय पुत्र पुष्पेंद्र उम्र 12वर्ष निवासी ग्राम सेवढ़ही राम हर्ष 52 पुत्र श्री कृष्ण निवासी बांगरमऊ गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको चिकित्सक ने लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।

Most Popular

Recent Comments