Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSओबर लोड गन्ना लदा ट्रक पलटा, राहगीर दबाकर गंभीर, रिफर

ओबर लोड गन्ना लदा ट्रक पलटा, राहगीर दबाकर गंभीर, रिफर

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) ओवर लोड गन्ना लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया| जिससे मौके पर खड़ा राहगीर दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया| उसे निकालकर सीएचसी में भर्ती किया गया, जहाँ से हालत नाजुक होनें पर उसे लोहिया अस्पताल रिफर किया गया|

पड़ोसी जनपद हरदोई के पचदेवरा हरदोई निवासी 50 वर्षीय रामचद्र अपनी बहन के घर कलान जानें के लिए डबरी मोड़ राजेपुर तिराहे के निकट सड़क किनारे खड़े थे, उसी दौरान ओबर लोड गन्ना लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े रामचन्द्र के ऊपर ही पलट गया, जिससे रामचन्द्र गन्ने के नीचे दब गया, ग्रामीणों नें उसे गन्ने के ढेर के नीचे से निकाला और उसे सीएचसी में भर्ती किया| चिकित्सक नें उसे लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया| बाद में जेसीबी से गन्ने को किनारे किया गया |

Most Popular

Recent Comments