Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeLUCKNOWअसत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं:अखिलेश यादव 

असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं:अखिलेश यादव 

लखनऊ:यूपी में 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के बाद नतीजे आ गए हैं। भाजपा ने 9 सीटों में से 7 सीटों पर लगभग जीत हासिल कर ली है।फिलहाल कई सीटों पर अभी जीत की औपचारिक घोषणा बाकी है।उपचुनाव के परिणाम आने पर सपा सुप्रीमो की प्रतिक्रिया सामने आई है उन्होंने सपा के खराब प्रदर्शन पर कहा कि ‘इलेक्शन’ को ‘करप्शन’ का पर्याय बनानेवालों के हथकंडे तस्वीरों में क़ैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं। दुनिया से लेकर देश और उत्तर प्रदेश ने इस उपचुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा। असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं। अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है… बाँधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी और पीडीए का करो उद्घोष ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे!’

Most Popular

Recent Comments