Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्रभारी मंत्री ने की विकास कार्यों की समीक्षा, ट्रांसफार्मर रिप्लेसमेंट में देरी...

प्रभारी मंत्री ने की विकास कार्यों की समीक्षा, ट्रांसफार्मर रिप्लेसमेंट में देरी पर मंत्री खफा

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति विभाग व जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में मंत्री ने बताया कि उन्होंने अपने विभाग से संकिसा से मोहम्दाबाद तक की रोड के चौड़ीकरण के लिये 65 करोड़ रूपये स्वीकृत किये है। यही जानकारी उन्होंने बीते 20 सितंबर 2024 को प्रभारी बनने के बाद कलेक्ट्रेट में समीक्षा बैठक के दौरान कह चुके है|
समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशो की अनुपालन आख्या का अवलोकन किया, सीएमओ को निर्देशित किया कि राम मनोहर लोहिया पुरुष व महिला अस्पताल से अल्ट्रासाउंड मशीन की मांग का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे व एम्बुलेन्स की उपलब्धता की टाइमिंग में सुधार करे, मंत्री द्वारा जनपद की सीएम डेशबोर्ड की रैंकिंग की समीक्षा की| विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर रिप्लेसमेंट के कार्य को दिये गये समय के अंदर पूर्ण न किये जाने का मुद्दा उठाया गया, मंत्री द्वारा इस पर नाराजगी जताई गई व ट्रांसफार्मर को ससमय बदलने के लिये विद्युत विभाग को निर्देशित किया व मीटर रीडिंग में किसी भी तरीके की शिकायत न होने देंने के लिये निर्देशित किया व गलत मीटर रीडिंग करने वाले रीडरों पर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया। मंत्री द्वारा कृषि विभाग को किसानों को अत्यधिक उर्वरक से होने वाले नुकसान से अवगत कराने के लिये जनजागरूकता अभियान चलाने व मोबाइल मृदा परीक्षण वैन चलाने के लिये निर्देशित किया।
जिलाधिकारी डा. वीके सिंह द्वारा मंत्री से नीब करौरी धाम में इंट्रीग्रेटेड काम्प्लेक्स बनवाने का अनुरोध किया गया| जिस पर मंत्री द्वारा उपनिदेशक पर्यटन को निर्देशित किया कि एक सर्वे टीम को नियुक्त करते हुये स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर आख्या उपलब्ध करायें।
मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना के 06 लाभार्थियों को 05-05 लाख की आर्थिक सहायता,10 छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना के 02 लाभार्थियों को चाबी प्रदान की गयी व उद्यान विभाग के पंजीकृत किसानों को लहसुन, प्याज व टमाटर का बीज प्रदान किया गया।
अध्यक्ष जिला पंचायत मोनिका यादव, विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, विधायक कायमगंज डा. सुरभि, विधान परिषद सदस्य प्रांशुदत्त द्विवेदी, जिलाधिकारी डा. वीके सिंह,पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments