Tuesday, April 22, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSअलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में दो की मौत

अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में दो की मौत

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) शनिवार सुबह अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी | पुलिस नें शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा|

थाना जहानगंज के चौराहे पर शनिवार सुबह लगभग 4 बजे 30 वर्षीय जितेन्द्र दिवाकर निवासी जहानगंज को किसी अज्ञात वाहन नें जोरदार टक्कर मार दी| जिससे जितेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गयी| उसके शव को पुलिस न कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजा|
वहीं दूसरी घटना थाना जहानगंज के ग्राम रूनी चुरसाई के निकट छिबरामऊ फर्रुखाबाद मार्ग पर एक कम्पाइन मशीन सड़क किनारे खराब हालत में खड़ी थी| उसी दौरान एक अज्ञात ट्रक नें जोरदार टक्कर कम्पाइन में मार दी| जिससे नीरज व गोविन्द पुत्र वेदप्रकाश के साथ ही रामप्रताप पुत्र जयचंद निवासी गढ़ कनकापुर नगरिया पाली हरदोई गंभीर रूप से घायल हो गये| उन्हें जिला अस्पताल लोहिया में भर्ती किया गया| जहाँ रामप्रताप को परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया गया|
थानाध्यक्ष नें पीडब्लूडी को लिखा पत्र
थानाध्यक्ष जहानगंज जितेन्द्र पटेल नें पीडब्लूडी को पत्र लिखकर रात्रि में कोहरे के चलते तिराहे और चौराहे पर रबर स्ट्रिप और बोर्ड लगानें की मांग की है | थानाध्यक्ष जहानगंज जितेन्द्र पटेल नें बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया| तहरीर मिलने पर विधिक कार्यवाही होगी|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments