Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगैस रिफलिंग से हादसा: कार में लगी भीषण आग

गैस रिफलिंग से हादसा: कार में लगी भीषण आग

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) गैस रिफलिंग के दौरान अचानक भीषण आग लग गयी| आग लगते ही दुकानदार दुकान बंद कर फरार हो गया।

देखें वीडियो https://youtu.be/74ZXlw7IVYM?si=KRZIhWMH4G84tzZ3



कोतवाली क्षेत्र के कस्बा के रोहिला चौराहा स्थित एक अहाते में कार में एलपीजी गैस डालते समय अचानक कार में आग लग गयी l कार में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई l कार धू-धू करते, जलता देख आनन-फानन में कार में गैस डाल रहे व्यक्ति ने अचानक से बाकी खड़ी कारों को बाहर निकाला तथा सिलेंडर आदि बाहर निकाले तथा मुख्य द्वार में ताला लगाकर फरार हो गया| सूचना पर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला व थाना पुलिस मौके पर पहुंची व फायर ब्रिगेड को फोन किया l लगभग 1 घंटे बाद फायर ब्रिगेड नें आग पर काबू पाया| कार जलते समय दो से लेकर चार बार हुए विस्फोट से आसपास में निकल रहे राहगीरों में हड़कंप मच गया l प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि दोषियों की पहचान कर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी|

Most Popular

Recent Comments