Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSपिकअप नें बाइक सबारों को ठोंका, दो की मौत, एक घायल

पिकअप नें बाइक सबारों को ठोंका, दो की मौत, एक घायल

फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सबारों को जोरदार टक्कर मार दी| जिससे बाइक सबार तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गये, जिन्हें सीएचसी में भर्ती किया गया, जहाँ दो को मृत घोषित किया गया| जबकि एक का उपचार चल रहा है| थाना कमालगंज के ग्राम खुदागंज निवासी 22 वर्षीय शिवा पुत्र सर्वेश अपने मामा के पुत्र 18 वर्षीय अभिषेक जाटव पुत्र मुकेश निवासी सातनपुर पट्टी, थाना कमालगंज के ग्राम सबलपुर निवासी 20 वर्षीय आकाश पुत्र बाबू राम तिलक के कार्यक्रम में बीती रात आये थे| गुरुवार दोपहर तीनों एक ही बाइक से सबार होकर आ रहे थे तभी कतरौली पट्टी के सामने तेज गति से गुरसहायगंज की तरफ से आ रही पिकअप चालक ने मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे तीनों को सीएचसी में भर्ती किया गया| जहाँ चिकित्सक नें शिवा व उसके ममेरे भाई अभिषेक को मृत घोषित कर दिया| जबकि आकाश का उपचार चल रहा है| प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा व प्रशिक्षु सीओ अजय शर्मा मौके पर पंहुचे|
हेलमेट होता तो बच सकती थी जान
तमाम प्रयास के बाद भी लोगों में हेलमेट पहनने को लेकर जागरुक नही है| लिहाजा उसका ताजा उदाहरण देखनें को मिला| जब दोनों बाइक सबारों की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी| दोनों ही हेलमेट नही पहने थे| यदि हेलमेट पहने होते तो जान बच सकती थी|


Most Popular

Recent Comments