लखनऊ:यूपी उपचुनाव में मतदान के बाद उभरी तस्वीर में भाजपा व सपा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली|मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में सपा की साइकिल खूब दौड़ी, इससे मतगणना के दौरान आने वाले परिणाम और चमत्कृत करने वाले हो सकते हैं।हिंदू क्षेत्र में भाजपा ने तगड़ी पकड़ बनाई।
जिसके अंतर्गत प्रचार से लेकर मतदान तक भाजपा, उसका संगठन, खुद सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर तमाम मंत्री, सांसद, विधायक आक्रमक रुख अपनाए रहे। घर-घर दस्तक देकर बूथों, पन्ना प्रमुखों की रणनीति पर काम हुआ।अब दोनों खेमो में केवल परिणाम का इन्तजार है| साथ ही सपा ने भी मुस्लिम क्षेत्रों के साथ ही हिंदू इलाकों में भी प्रचार में कसर नहीं छोड़ी। जिसमे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह यादव,सांसद डिंपल यादव के साथ ही दूसरे नेता डटे रहे। भाजपा-सपा के प्रत्याशी लड़े और उनके शीर्षस्थ नेता कमान संभाले रहे।मतदान के बाद अब 23 नवंबर को मतगणना का सभी को इन्तजार है|