Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSएआरटीओ कार्यालय के निकट खड्ड में पलटी स्कूली बस

एआरटीओ कार्यालय के निकट खड्ड में पलटी स्कूली बस

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) एआरटीओ कार्यालय के निकट स्कूली बस खड्ड में पलट गई, बस में कोई सवारी नहीं थी। कोतवाली फतेहगढ़ के नवदिया स्थित आरआरपी पब्लिक स्कूल लिखी बस सेंट्रल चौराहे से मसेनी की तरफ जा रही थी, तभी एआरटीओ कार्यालय के निकट नेकपुर मोड पर बस अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई। गलीमत रही बस के खड्ड की तरफ पलटने के दौरान कोई राहगीर नहीं गुजर रहा था, नहीं तो बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।

Most Popular

Recent Comments