फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भवन निर्माण के दौरान आये अभियुक्तों नें ताबड़तोड़ फायरिंग की थी| जिसमे एक मजदूर की शर्ट फाड़ती हुई गोली निकल गयी थी| न्यायालय नें मुकदमा विचारण के बाद बुधवार को दो सगे भाईयों सहित 7 को दोष सिद्ध किया है|
विदित है कि थाना राजेपुर में 14 अगस्त 2012 को ग्राम नगरिया जबाहर निवासी वीरपाल सिंह पुत्र सुखराम ने अभियोग पंजीकृत कराया था| जिसमे कहा था कि वह बदायूं रोड राजेपुर तिराहा पर अपनी जगह गाटा संख्या 402 में दुकानों का निर्माण करा रहे थे, उसी दौरान कुलदीप गुप्ता, सचिन गुप्ता पुत्र रामनिवास , गोलू चौहान पुत्र भगोल सिंह चौहान, संजय सिंह पुत्र शिवरतन सिंह, राजू पुत्र रवि शंकर सिंह, निवासी राजेपुर राठौरी, सोनू पुत्र विनोद सिंह, चन्दन पुत्र अनिल कुमार निवासी हरिहरपुर आये और गाली-गलौज करते हुए तमंचा व बंदूक से जानलेवा ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी| एक गोली मजदूर अवधेश की शर्ट फाड़ती हुई निकल गयी| उन्होंने धमकी दी की अभी केबल फायरिंग की है लेकिन काम बंद नही किया तो जान से मार देंगे| न्यायालय नें सुनवाई के बाद बुधवार को सभी आरोपियों को दोष सिद्ध किया और सभी दोष सिद्धों को न्यायिक अभिरक्षा में लेनें के आदेश दिये| सजा की सुनवाई के लिए 22 नवंबर की तिथि निहित की है|
जानलेवा हमले में दो सगे भाईयों सहित 7 दोष सिद्ध
RELATED ARTICLES