Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीएलए व वोटर न बढ़ाये तो जिला पंचायत चुनाव में सपा दावेदारी...

बीएलए व वोटर न बढ़ाये तो जिला पंचायत चुनाव में सपा दावेदारी पर चलायेगी कैंची

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) समाजवादी पार्टी नें जिला पंचायत चुनाव की जमीन समतल करना शुरू कर दिया है| जिससे चुनाव के समय पार्टी बेहतर प्रदर्शन कर सके| जिसके लिए पार्टी बीएलए व मतदाता बढ़ानें का जिम्मा चुनाव के दावेदारों को भी दे रही है| लेकिन निष्ठां से कार्य ना करनें पर सपा जिलाध्यक्ष नें सख्त रुख इख्तियार कर लिया है|

सपा जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने जिला संगठन के पदाधिकारीयों, जनप्रतिनिधियों व जिला पंचायत का चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों पर अपनी आँखे तरेरी हैं| उन्होंने कहा कि पिछली मासिक बैठक में सभी पार्टी के पदाधिकारी ,जनपद के समस्त जनप्रतिनिधियों व जिला पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टी के लोगों को प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्देशित बीएलए एवं वोट बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी थी| पार्टी से चुनाव के दावेदारों व पदाधिकारियों ने वोट बढ़ाने व बीएलए बनाने का भरोसा तो लेकिन जमीन पर कोई ठोस काम नहीं किया, ना ही सूचना जिला कार्यालय को उपलब्ध करायी है। जिलाध्यक्ष नें कहा कि जिला पंचायत के चुनाव में पार्टी की ओर से अपनी प्रत्याशिता रखना चाहते हैं उन्हें भी अपने अपने क्षेत्र में वोट एवं बीएलए बनवाने का कार्य जरुर करना होगा| अन्यथा की स्थिति में उनके टिकट पर किसी भी प्रकार का कोई विचार नहीं किया जाएगा। जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव ने बताया कि एक लिखित पत्र जो कि जिलाध्यक्ष ने फर्रुखाबाद जनपद के समस्त सपा नेताओं के नाम जारी किया है, उसकी एक प्रतिलिपि प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी को भी भेजी है।

Most Popular

Recent Comments