Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफुटपाथ पर अतिक्रमण, हर दिन जाम से जूझता है शहर

फुटपाथ पर अतिक्रमण, हर दिन जाम से जूझता है शहर

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर के फुटपाथ पर अतिक्रमण होनें से मुख्य मार्ग सकरा हो जाता है, जिससे राहगीरों को जाम की झाम से जूझना पड़ता है| यातायात पुलिस ने फुटपाथ खाली करानें को शहर में भ्रमण किया|

शहर के सड़क के फुटपाथ को पूरी तरह से व्यापारियों के द्वारा दुकान लगाकर कब्जा कर लिया जाता है| जिससे आने वाले ग्राहक बाइक कार आदि आधी सड़क को घेरकर खड़ी करते है, नतीजन अक्सर जाम के हालत बन जाते है| सड़क के फुटपाथ को घेरकर दुकान लगने वालों के खिलाफ गाहे-बगाहे अभियान चलता भी है लेकिन आगे-आगे जाम हटवाया जाता और पीछे से दुकानदार फिर सामान उठाकर सड़क पर रख लेते| जाम में लोगों को आधे से पौन घंटे तक फंसकर परेशान होना पड़ता है। स्कूलों की छुट्टी होने के दौरान स्थिति और भी ज्यादा बदतर हो जाती है। पैदल व साइकिल सवार बच्चों को स्कूल के बाद अपने अपने घर पहुंचने की जल्दी होती है। मगर बच्चे सड़क किनारे फुटपाथ पर अवैध पार्किंग के पास पहुंचते हैं तो जाम लग जाता है। जबकि नगर पालिका प्रशासन भी सड़क के फुटपाथ पर बनी अवैध पार्किंग से अच्छी तरह वाकिफ है। मगर इसके रोकने का कोई प्रयास नहीं किया जाता है, जिसका खामियाजा नगरवासी व स्कूली बच्चों को भुगतना पड़ता है। जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।
शहर कोतवाली पुलिस व यातायात प्रभारी सतेन्द्र कुमार ने अभियान चलाकर फुटपाथ खाली करानें को शहर के चक्कर और फुटपाथ खाली कराकर दुकानदारों को चेतावनी दी| लेकिन पुलिस के जाते है फिर दुकान का सामान फुटपाथ पर आ गया|

Most Popular

Recent Comments