Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSक्विज प्रतियोगिता तथा विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन

क्विज प्रतियोगिता तथा विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रखा बालिका इण्टर कॉलेज, फतेहगढ़ में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता तथा विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में प्रत्येक विकास खण्ड से 05-05 प्रतिभागियों ने क्विज प्रतियोगिता तथा विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम स्थल पर विकास खण्ड मोहम्मदाबाद व बढ़पुर क अध्यापकों द्वारा सुन्दर रंगोली बनायी गयी, जिसकी जिलाधिकारी डा. वीके सिंह व मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा सरहना की। कार्यक्रम के आरम्भ में प्राथमिक विद्यालय पपियापुर के बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना की गयी। सर्वप्रथम विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें निर्णायक की भूमिका प्रवक्ता डायट् मनोज कुमार पाल, कुमार देवव्रत, प्रवक्ता राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज, कनकापुर राजेपुर व हिमांशी चटेरिया प्रवक्ता राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, राजेपुर द्वारा निर्वहन की गयी। युदराज सिंह पाल, एसआरजी व वन्दना रानी एसआरजी द्वारा स्कोरिंग की गयी। प्रतियोगिता में विकास खण्ड कायमगंज की टीम विजयी रही, जिसमें शिवम, सलोनी, सलोनी, नजबुल एवं नितिन शामिल रहे। विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में प्रवक्ता डायट् मनोज कुमार पाल, कुमार देवव्रत, प्रवक्ता राजकीय मॉडल इण्टर कॉलेज, कनकापुर राजेपुर एवं हिमांशी चटेरिया प्रवक्ता राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, राजेपुर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रजलामई अनुपम अवस्थी व उपजिलाधिकारी सदर रजनीकान्त द्वारा निर्णायक की भूमिका का निर्वहन की गयी। जिला स्तरीय मॉडल प्रतियोगिता में विकास खण्ड नगर क्षेत्र फर्रुखाबाद से बुशरा प्रथम स्थान पर, विकास खण्ड राजेपुर शिवम मिश्रा द्वितीय स्थान पर, विकास खण्ड नवाबगंज से कीर्ति तृतीय स्थान पर, विकास खण्ड मोहम्मदाबाद से धनंजय चतुर्थ स्थान पर तथा विकास खण्ड बढ़पुर से पूनम पंचम स्थान पर विजयी रहे। विजयी प्रतिभागियों को शील्ड, 01-01 टैबलेट तथा अन्य शैक्षणिक सामग्री पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गयी। जिलाधिकारी द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण किया गया व बच्चों से उनके मॉडल के विषय में प्रश्न पूछे गये। डीएम ने शिक्षकों को छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण वैज्ञानिक शिक्षा के साथ-साथ दैनिक एवं सामान्य जानकारी प्रति दिवस प्रदान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में ज्वॉइन्ट मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी श्याम कुमार तिवारी, नागेन्द्र सिंह, जिला समन्वयक (बा०शि०), जितेन्द्र सिंह, जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन आकाश मिश्रा स०अ० व वैभव सोमवंशी द्वारा किया गया।

Most Popular

Recent Comments