Monday, April 14, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसर्द हबा और कोहरे के प्रकोप के साथ ठण्ड का हुआ श्रीगणेश

सर्द हबा और कोहरे के प्रकोप के साथ ठण्ड का हुआ श्रीगणेश

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में बीते कुछ दिनो से मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिला है। तेज गति की हवाएं में चल रही हैं। जिससे कड़ाके की ठंड का अहसास नवंबर में ही होने लगा है। सुबह स्कूली बच्चे गर्म कपड़ों में पैक होकर जाते हुए दिख रहे है|वहीं बुजुर्ग भी अब सुबह की सैर से परहेज कर रहे हैं। आसमान में अधिकतर बादल रहने से सूर्य भगवान भी कम असरदार सावित होते दिखे|

मौसम विभाग का पूर्वानुमान की माने तो कि यूपी में कोहरा पड़ेगा। हालांकि अभी बारिश की संभावनाओं से इनकार किया गया है। मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। तापमान गिरने से एक बार फिर घना कोहरा और स्माग की स्थिति बन सकती है। सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments