Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसेन्ट्रल जेल में निरुद्ध आजीवन कारावास के कैदी की मौत

सेन्ट्रल जेल में निरुद्ध आजीवन कारावास के कैदी की मौत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)केंद्रीय कारागार में निरुद्ध आजीवन कारावास के कैदी को गंभीर हालत होनें पर लोहिया अस्पताल लाया गया| जहाँ चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया| मामले की सूचना पर पुलिस ने जाँच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा |

पड़ोसी जनपद हरदोंई के निवासी 71 वर्षीय नन्हे पुत्र बोदिल कुतुआपुर बिलग्राम हरदोई सेन्ट्रल जेल में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे| रविवार सुबह 4:50 पर नन्हे की हालत गम्भीर होनें पर बंदी रक्षक अनूप कुमार व जितेन्द्र कुमार लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ चिकित्सक नें कैदी नन्हे को मृत घोषित कर दिया| सूचना पर मृतक की पत्नी रामश्री व गोद लिया भतीजा अनिल कुशवाहा लोहिया अस्पताल पंहुचे| अनिल नें बताया कि साल 1983 में नन्हे नें गाँव के ही विजय बहादुर की हत्या कर दी थी| जिसके बाद साल 2018 में नन्हे को आजीवन कारवास की सजा से दंडित किया गया था| भाईदूज पर अनिल जेल में बंदी नन्हे से मुलाकात करने गया था| सेन्ट्रल जेल के कारापाल नें बताया कि नवंबर 2022 में बंदी नन्हे को जिला कारागार हरदोई से सेन्ट्रल जेल फतेहगढ़ शिफ्ट किया गया था| बंदी को स्वांस लेनें की तकलीफ थी| जिसके चलते जेल अस्पताल में भी भर्ती किया गया था|

Most Popular

Recent Comments