Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाइक की भिड़ंत से टैम्पों चालक की मौत, तीन घायल

बाइक की भिड़ंत से टैम्पों चालक की मौत, तीन घायल

फर्रुखाबाद:(राजेपुर/नगर संवाददाता) तेज रफ्तार बाइक व टैम्पों की भिडंत हो गयी| जिससे टैम्पों चालक व तीन बाइक सबार गंभीर रूप से घायल हो गये| घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| जहाँ उपचार के दौरान टैम्पों चालक की दर्दनाक मौत हो गयी|

थाना राजेपुर के ग्राम चित्रकूट निवासी 48 वर्षीय ज्ञानेंद्र पुत्र ब्रजराज टैम्पों चलानें का कार्य करते थे| गजेन्द्र गाँव में सड़क किनारे मकान का निर्माण करा रहा है| रविवार को वह मुख्य मार्ग पर टैम्पों मोड़ रहा था तभी तेजी से आयी बाइक की टैम्पों से भिडंत हो गयी| जिससे टैम्पों चालक ज्ञानेंद्र के साथ ही बाइक सबार 17 वर्षीय उपेन्द्र पुत्र धनीराम, 25 वर्षीय सागर व 24 वर्षीय अभी पुत्र संजय निवासी कनकापुर राजेपुर घयल हो गये| चारों को 108 एम्बुलेंस के ईएमटी सूरज नें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया | जहाँ उपचार के दौरान टैम्पों चालक ज्ञानेंद्र ने दम तोड़ दिया | ज्ञानेद्र की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया| मृतक की पत्नी मधु का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक के दो पुत्र है| राजेपुर के प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सोलंकी आदि पुलिस के साथ मौके पर पंहुचे और पड़ताल की|

Most Popular

Recent Comments