Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमारपीट कर नकदी लूटने में पांच फंसे

मारपीट कर नकदी लूटने में पांच फंसे

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मारपीट कर नकदी लूट लेनें के मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने तीन नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है|

पड़ोसी जनपद हरदोई के आंगमपुर सिकन्दरपुर नकौद्ददा शाहबाद हरदोई निवासी आदेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश नें न्यायालय के आदेश पर थाना कादरी गेट में मुकदमा दर्ज कराया| जिसमे कहा कि वह पांचाल घाट में दुर्वाषा ऋषि आश्रम में गौसेवक के रूप में कार्य करता है| बीते 3 अक्टूबर 2024 को रात लगभग 9: 30 बजे मिलन पुत्र अलवर, लकी पुत्र राजेश वर्मा, हरिमान निवासी पांचाल घाट बंदा व दो अज्ञात लोगों नें शराब के लिए एक हजार रूपये मांगे| जब मना किया तो मारपीट कर दी| इसके साथ ही जेब में रखे 370 रूपये जबरन ले लिये| मामले में मुकदमा दर्ज कर जाँच उपनिरीक्षक मोहित मिश्रा को दी गयी है|

Most Popular

Recent Comments