Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeCRIMEपीड़ित के साथी ने साथियों के साथ दिया था लूट की...

पीड़ित के साथी ने साथियों के साथ दिया था लूट की घटना को अंजाम, पांच आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस नें लूट की घटना को अंजाम देनें के आरोप में पीड़ित के साथी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है| उनके पास से पुलिस को लूटी गयी नकदी भी बरामद की है|


बीते 13 नवंबर को मोहम्मदाबाद के मोहल्ला माँडल शंकरपुर निवासी अनंगपाल सिंह व उनके साथी चंचल से गैसिंगपुर तिराहे से भरतपुर जाने वाले मार्ग पर 3,89,400 रूपये झोले सहित लूट लिये | मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था| शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी आलोक प्रियदर्शी नें घटना का अनावरण किया| एसपी नें बताया कि प्रभारी निरीक्षक विनोद शुक्ला व एसओजी टीम नें मिलकर घटना में शामिल आरोपी पीड़ित अनंगपाल के साथी चंचल उर्फ अंशुमान पुत्र अजय उर्फ बड़े लल्ला निवासी माडल शंकरपुर , अनुपम पुत्र श्याम बिहारी, विनय कुमार पुत्र अनिल कुमार, अक्षय कुमार पुत्र अजय कुमार निवासी किसानन नगला अवन्तीवाई नगर, जयंत यादव पुत्र भंवरपाल निवासी मोहल्ला गंगा नगर रोहिला मोहम्मदाबाद को गिरफ्तार किया गया| आरोपियों के पास से 3,89,400 रूपये व एक मोबाइल फोन बरामद किया|

Most Popular

Recent Comments