Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ इतिश्री

सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ इतिश्री

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)शहर के कादरी गेट थाना क्षेत्र के कृष्ण नगर मां दुर्गा मंदिर अंबेडकर नगर में चल रहे, सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया। भागवत कथा में चार वेद, पुराण, गीता एवं श्रीमद् भागवत महापुराण की व्याख्या, प्रभुपाद, पंडित कृष्ण मुरारी के मुखारवृंद से भक्तों ने श्रवण किया।

विगत सात दिनों तक भगवान श्री कृष्ण जी के वात्सल्य प्रेम, असीम प्रेम के अलावा उनके द्वारा किए गए विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर वर्तमान समय में समाज में व्याप्त अत्याचार, अनाचार, कटुता, व्यभिचार को दूर कर सुंदर समाज निर्माण के लिए युवाओं को प्रेरित किया। इस धार्मिक अनुष्ठान मे भगवान श्री कृष्ण के सर्वोपरी लीला श्री रास लीला, मथुरा गमन, दुष्ट कंस राजा के अत्याचार से मुक्ति के लिए कंसबध, कुबजा उद्धार, रुक्मणी विवाह, शिशुपाल वध एवं सुदामा चरित्र का वर्णन कर लोगों को भक्तिरस में डुबो दिया। इस दौरान भजन गायन ने उपस्थित लोगों को ताल एवं धुन पर नृत्य करने के लिए विवश कर दिया। पंडित जी ने सुंदर समाज निर्माण के लिए गीता से कई उपदेश के माध्यम अपने को उस अनुरूप आचरण करने कहा जो काम प्रेम के माध्यम से संभव है, वह हिंसा से संभव नहीं हो सकता है। समाज में कुछ लोग ही अच्छे कर्मों द्वारा सदैव चिर स्मरणीय होता है, इतिहास इसका साक्षी है। लोगों ने रातभर इस संगीतमयी भागवत कथा का आनंद उठाया।भागवत कथा में आस-पास गांव के अलावा दूर दराज से काफी संख्या में महिला-पुरूष भक्तों ने इस कथा का आनंद उठाया। इस कथा में पुरा वातावरण भक्तिमय रहा। प्रवचन के बाद कमेटी के द्वारा उपस्थित भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया l वहीं पूर्ण आहुति के बाद भंडारे का आयोजन किया गया है। नीरज वाजपेयी, गुड्डू शुक्ला, रोहित दीक्षित, मनोज मिश्रा, केके द्विवेदी उर्फ बंटू ,पप्पू शुक्ला, अनिल दुबे ,सुरेश गुप्ता आदि रहे l

Most Popular

Recent Comments