Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदुकान में नकब लगाकर चार लाख की नकदी साफ

दुकान में नकब लगाकर चार लाख की नकदी साफ

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) साइकिल व इलेक्ट्रनिक दुकान में चोरों ने नकब लगाकर चार लाख की नकदी को साफ कर दिया| पुलिस ने मौके पर जाकर जाँच की|
कोतवाली फतेहगढ़ के भूसा मंडी निवासी प्रिंस गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता की कानपुर रोड़ पर साइकिल व इलेक्ट्रानिक की दुकान है| बीती रात चोरों नें दुकान की छत पर बनी गुमटी की दीवार में नकब लगा दिया और जीने के रास्ते दुकान में प्रवेश कर गये | प्रिंस नें दी गयी तहरीर में बताया कि चोरों नें गुल्लक तोड़करउसमे रखी चार लाख की नकदी चोरी कर ली| सूचना मिलनें पर पुलिस नें मौके पर जाकर जांच की| चोर अपने साथ डीवीआर भी निकाल ले गये|

Most Popular

Recent Comments