Sunday, April 13, 2025
spot_img
HomeUP NEWSप्रदेश के हर जनपद में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता: कृषि मंत्री

प्रदेश के हर जनपद में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता: कृषि मंत्री

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रदेश के सभी जनपदों में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता का दावा किया है। कृषि मंत्री ने किसानों को अफवाहों पर ध्यान न देने और संतुलित मात्रा में उर्वरक का प्रयोग करने का सुझाव भी दिया है। यूरिया और डीएपी का सीमित उपयोग करने के साथ अन्य आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए वैकल्पिक उर्वरकों का उपयोग करना जरूरी है, ताकि मिट्टी और पर्यावरण की गुणवत्ता को बनाए रखा जा सके|
कृषि मंत्री ने किसानों से आग्रह किया है कि वे उर्वरक खरीदते समय आधार कार्ड अवश्य साथ रखें और विक्रेता से कैश मेमो प्राप्त करें।यदि कोई विक्रेता निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत मांगता है या किसी अन्य उत्पाद खरीदने का दबाव डालता है,तो जिला कृषि अधिकारी के नंबरों पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग ने बताया कि प्रदेश में डीएपी समेत अन्य उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है। किसान भाई किसी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दे|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments