Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसड़क पर खड़े ट्रैक्टर-ट्राली से टकरायी बाइक, तीन की मौत

सड़क पर खड़े ट्रैक्टर-ट्राली से टकरायी बाइक, तीन की मौत

फर्रुखाबाद:(कायमगंज/नगर संवाददाता) बीती रात सड़क पर खड़े ट्रैक्टर-ट्राली से बाइक सबार पीछे से टकरा गये| जिसमे दो को सीएचसी में मृत घोषित किया गया, जबकि तीसरे घायल को लोहिया अस्पताल भेजा गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया| परिजनों में चीत्कार मच गयी|

कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम पपड़ी खुर्द बुजुर्ग निवासी 24 वर्षीय अंकित पुत्र सुरेंद्र यादव उर्फ भूरे गांव के 22 वर्षीय अमित पुत्र दयाराम शाक्य व ग्राम अरियारा निवासी हितेश पुत्र सुखपाल साथ बीती देर रात बाइक से जा रहे थे| हितेश जेसीबी चालक भी था| थाना शमसाबाद के ग्राम खुडनाखार मोड के निकट सड़क पर खडी ट्रैक्टर ट्रॉली मे बाइक टकरा गई। जिससे अंकित,अमित व हितेश गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस से कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। डाo अमित कुमार ने अंकित व अमित को मृत घोषित कर दिया। हितेश की हालत गंभीर होनें पर उसे सीएचसी से लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया| ईएमटी राजीव नें हितेश को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया | जहाँ चिकित्सक नें उसे मृत घोषित कर दिया| कायमगंज प्रभारी निरीक्षक रामअवतार फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और जाँच की | अंकित की मां रामायनश्री, अमित की मां सुनीता व हितेश की माँ सोनतारा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

Most Popular

Recent Comments